सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़ |
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में 1 अगस्त को भारत के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी बैडमिंटन में आई, जब पीवी सिंधु ने अपना ब्रॉन्ज मेडल मैच जीतकर कमाल कर दिया. दूसरी ओर भारतीय हॉकी टीम ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन पर 3-1 से हराकर इतिहास दोहरा दिया. भारत की टीम 1972 के बाद पहली बार ओलंपिक का सेमीफाइनल खेलेगी. यानि 49 साल के बाद भारत ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो गई है. भारत के पहले सुपर हैवीवेट (91 किलो प्लस) मुक्केबाज सतीश कुमार (Boxer Satish Kumar) अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बॉक्सर बखोदिर जालौलोव से 5-0 से हार गए हैं. हार के साथ ही सतीश का सफऱ टोक्यो ओलंपिक में खत्म हो गया है. बॉक्सर बखोदिर (उज़ेबकिस्तान) ने 5-0 से सतीश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. बता दें कि सतीश कुमार इस मुकाबले से पहले चोटिल हो गए थे लेकिन वो फिट होकर क्वार्टर फाइनल मैच में रिंग में उतरे थे. भारतीय फैन्स को बॉ़क्सर सतीश से काफी उम्मीदें थी. भारत की ओर से अबतक मीराबाई चानू ने अपने परफॉर्मेंस से दिल जीतते हुए भारत को सिल्वर मेडल दिला चुकी है. वहीं, बॉक्सर लवलीना भी सेमीफाइनल में हैं और उनका मेडल पक्का हो चुका है.