Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टोक्यो-पैरालंपिक में भारत के पैरा-एथलीटों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 19 मेडल जीतकर रचा इतिहास, देखे किस खिलाड़ी ने कौन से पदक जीते

Sep 11, 2021

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

टोक्यो-पैरालंपिक में भारत के पैरा-एथलीटों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 19 मेडल जीतकर रचा इतिहास, देखे किस खिलाड़ी ने कौन से पदक जीते-
भारत ने टोक्यो में 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। 19 मेडल के साथ भारत टोक्यो पैरालंपिक की पदक तालिका में 24वें स्थान पर रहा है। भारत की ओर से 9 अलग अलग स्पोर्ट्स इवेंट्स में 54 पैरा-एथलीटों ने यहां हिस्सा लिया।
इन पैरा-एथलीट ने जीता गोल्ड मेडल:-
भारत के लिए सबसे पहला गोल्ड मेडल अवनि लेखरा ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग मुकाबले में जीता था। इसके बाद सुमित अंतिल ने भारत को जेवलीन थ्रो में दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया, मनीष नरवाल ने 50 मीटर पिस्टल शूटिंग इवेंट में तीसरा तो प्रमोद भगत ने बैडमिंटन में देश के लिए चौथा गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद आख़िरी दिन एक बार फिर बैडमिंटन में कृष्णा नागर ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारत के गोल्ड मेडल जीतकर, गोल्ड मेडल की संख्या 5 कर दी।
इन पैरा-एथलीट ने जीता सिल्वर मेडल:-
सिल्वर मेडल, भारत को सबसे ज्यादा 5 मेडल एथलेटिक्स में मिलें। इसके अलावा टेबल टेनिस और शूटिंग में भारत ने एक-एक सिल्वर मेडल हासिल किया। जबकि सुहास यथिराज ने बैडमिंटन में भारत के लिए इन पैरालंपिक खेलों का आठवां सिल्वर मेडल हासिल किया। भारत के लिए टेबल टेनिस में भाविना पटेल, निषाद कुमार ने हाई जंप और योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा देंवेद्र झाझरिया ने जेवलीन थ्रो और मरियप्पन थंगावेलू एवं प्रवीण कुमार दोनों ने हाई जंप में सिल्वर मेडल जीता। साथ ही शूटिंग में 50 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सिंहराज अडाना ने देश को सिल्वर मेडल दिलाया।
इन पैरा-एथलीट ने जीता ब्रॉन्ज मेडल:-
ब्रॉन्ज मेडल की बात करें तो भारत ने इन खेलों में 6 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। जिनमें से दो मेडल शूटिंग, दो मेडल एथलेटिक्स और तीरंदाजी के साथ साथ बैडमिंटन में एक-एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ। भारत के लिए सुंदर सिंह गुर्जर ने जेवलीन थ्रो, सिंहराज अडाना ने शूटिंग, शरद कुमार ने हाई जंप, अवनि लेखरा ने शूटिंग, हर​विंदर सिंह ने तीरंदाजी और मनोज सरकार ने बैडमिंटन में ये ब्रॉन्ज मेडल जीते। अवनि लेखरा और सिंहराज अडाना ने इन पैरालंपिक खेलों में दो-दो मेडल जीतकर दोहरी सफलता हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!