सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
पिछले 24 घंटों में 64,40,451 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 89 करोड़ (89,02,08,5007) के अहम पड़ाव के पार पहुंच गया। इस उपलब्धि को 86,46,674 टीकाकरण सत्रों के जरिये हासिल किया गया है।