सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
यह सेंटर अंतर्राष्ट्रीय बुकिंग के लिए “One Stop One Solution” बना रहेगा
सूरत के ज्वेलर्स को विदेश से मिलते ज्वेलरी ऑर्डर डिलीवरी में सरलता रहेगी
आज सुरत महानगर में भारतीय पोस्ट विभाग द्वारा “अंतरराष्ट्रीय बिजनेस सेंटर” की शुरूआत की गई l इस “अंतरराष्ट्रीय बिजनेस सेंटर” का लोकार्पण नवसारी के माननीय सांसद श्री सी.आर पाटिल के शुभ हाथो से किया गया l
इस समारोह में अन्य महानुभाव जैसे की देवुसिंह जी चौहान केंद्रीय संचार राज्य मंत्री, श्रीमती दर्शना जरदोश केंद्रीय रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री, श्री बी.पी सारंगी, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल गुजरात सर्कल, श्रीमती सुचिता जोशी, पोस्ट मास्टर जनरल साउथ गुजरात रीजन, बड़ौदा भी उपस्थित रहे l
अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस सेंटर सूरत में ग्राहकों को पैकेजिंग, बुकिंग, कस्टमर दस्तावेजों को तैयार करवाना वगैरह-वगैरह प्रकारों की सेवाओं को पूरी करने समर्पित स्टाफ रखा जाएगा I संक्षिप्त में यह सेंटर अंतर्राष्ट्रीय बुकिंग के लिए “One Stop One Solution” बना रहेगा l
सूरत के छोटे बड़े ज्वेलर्स को विदेश से मिलते ज्वेलरी के ऑर्डर की पोस्ट के द्वारा डिलीवरी करने में सरलता रहेगी l ज्वेलर्स को ज्वेलरी विदेश एक्सपोर्ट करने में जो निजी कुरियर द्वारा ज्वेलरी भेजने में बड़ा खर्च आता था उसमे कमी आएगी l