Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

11वीं क्लास की छात्रा ने की आत्महत्या, लिखा- न तो शिक्षकों पर भरोसा करो और न रिश्तेदारों पर..लड़कियों के लिए बस अब मां की कोख और कब्र ही सुरक्षित है

Dec 20, 2021

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

चेन्नई: ‘न तो शिक्षकों पर भरोसा करो और न ही रिश्तेदारों पर…लड़कियों के लिए बस अब मां की कोख और कब्र ही सुरक्षित रह गई है’। ये बेहद भावुक कर देने वाली पंक्तियां हैं एक सुसाइड नोट की।
11वीं क्लास में पढ़ने वाली इस लड़की ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली है। ये मामला चेन्नई के बाहरी इलाके का है। पुलिस ने बताया कि चेन्नई के बाहरी
इलाके में एक पति-पत्नी रहते हैं। उनकी बेटी 11वीं क्लास में पढ़ती थी, शनिवार को ये लड़की कथित रूप से छत से लटकती पाई गई। पुलिस को जांच में इस लड़की के कमरे से कथित रूप से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इस सुसाइड नोट में लिखा है, ‘सिर्फ मां की कोख और कब्र ही सुरक्षित रह गई है.’ 11वीं क्लास में पढ़ने वाली इस लड़की का ये पत्र वायरल हो गया है।

जब इस लड़की के माता-पिता ने बच्ची को छत से लटका हुआ पाया तो वे हैरान रह गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत वहां पहुंची और बच्ची के रूम की तलाशी ली, इस दौरान पुलिस के हाथ सुसाइड नोट आया। पुलिस ने लड़की के दोस्तों से पूछताछ की। इस दौरान जानकारी मिली कि हाल के दिनों में इस बच्ची ने खुद को दोस्तों से अलग कर लिया था। बच्ची गुमसुम रहने लगी थी, लेकिन कथित तौर पर बच्ची द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट दिल दहला देने वाला है। इस पत्र में बच्ची ने अपनी उस पीड़ा को बताया है, जिससे होकर उसे पिछले कुछ दिनों में गुजरना पड़ा था।

बुरे सपने आते थे, सो नहीं पाती थी
इस नोट की शुरूआत इन शब्दों के साथ होती है। लड़की ने कथित रूप से पत्र में लिखा है कि अब और बर्दाश्त वो नहीं कर सकती है। लड़की ने लिखा है कि वो इतनी दर्द में है कि उसे कोई ढांढस भी बंधा नहीं सकता। पत्र में लिखा है कि अब पढ़-लिख पाने की क्षमता उसके अंदर नहीं रह गई है, उसे बार-बार बुरे सपने आते थे जो उसे सोने नहीं देते थे। एकमात्र सुरक्षित स्थान मां की कोख और कब्रिस्तान ही नज़र आती है।

आगे इस नोट में लिखा गया है, “हर माता-पिता को अपने बेटों को लड़कियों का सम्मान करना सिखाना चाहिए। रिश्तेदारों या शिक्षकों पर भरोसा न करें। पत्र में यह भी कहा गया है कि स्कूल भी लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है। इस केस की जांच के लिए मांगडू (तमिलनाडु) पुलिस ने 4 स्पेशल टीम बनाई है। ये टीम बच्ची की फोन डिटेल, समेत कई चीजों की जांच कर रही है। इस नंबर पर जिनके कॉल बार बार आए हैं पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अभी पुलिस ये नहीं बता पाई है कि लड़की ने आखिर खुदकुशी क्यों की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!