सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की पहली पारी 62 रन पर सिमट गई। 62 रन पर ऑलआउट होने के बाद न्यूज़ीलैण्ड टीम ने शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है। टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का यह सबसे कम स्कोर वाला टीम टोटल है। इससे पहले न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे कम टीम स्कोर 94 रन था। वहीं यह भारत में खेले गए टेस्ट में अब तक का सबसे कम टीम स्कोर है। इससे पहले भारत में किसी विदेशी टीम का सबसे कम स्कोर टेस्ट में 79 रन था जो साउथ अफ्रीका ने 2015 में नागपुर में बनाया था। वैसे 1987 में भारत दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 75 रन पर ऑल आउट हो गई थी। यानि 34 साल के बाद कोई टीम भारत की धरती पर टेस्ट में 75 रन से कम स्कोर पर सिमटी है।
Live Score :- India 69-0 (India lead by 332 runs)
एजाज पटेल का कमाल, अकेले 10 विकेट चटकाये :-
न्यूजीलैंड के स्पिनर ऐजाज पटेल ने शनिवार को अपने जन्मस्थल पर ही भारत की पारी में सभी 10 विकेट चटकाने की उपलब्धि हासिल करने के बाद कहा कि उनकी किस्मत में था कि वह मुंबई में ही ऐसा करें। अपने माता पिता के साथ 1996 में मुंबई से न्यूजीलैंड में जा बसे 33 साल के पटेल ने भारत की पहली पारी में 47.5 ओवर में 119 रन देकर दस विकेट लिये। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दुर्लभ उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली।