देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
बिहार में लागू शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश पर लगातार बहादुरगंज पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को बिलासी आदिवासी टोले में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। छापामारी के क्रम में एक लीटर देशी शराब के साथ आरोपी रोबिन हांसदा पिता स्व किशन लाल हांसदा बिलासी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया।
