सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज बस स्टैंड के मुसाफिर खाना से सदर थाना की पुलिस ने 72 बोतल विदेशी शराब जब्त की,जिसमें 20 लीटर शराब मिला है। शराब तस्करों की योजना शराब को किशनगंज बस स्टैंड से किसी बस से दूसरे जिले ले जाने की थी। इसकी सूचना सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह को मिली की बस स्टैंड के मुसाफिर खाना में कही से शराब लाई गई है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम को मौके पर भेजा और पुलिस को उक्त स्थल पर शराब पड़ा मिला। पुलिस के पहुंचते ही तस्कर मौके से फरार हो गया। शराब मिलते ही बस स्टैंड परिसर में हडकंप मच गया। शराब बरामदगी के बाद पुलिस ने बस स्टैंड के कर्मियों से भी पूछताछ की। वहीं पुलिस के अनुसार बिहार में शराबबंदी है ऐसे में बस स्टैंड में किस परिस्थिति में शराब मिला इसकी जांच की जा रही है। पुलिस यह आशंका जता रही है कि शराब को बंगाल की ओर से ही लाया गया होगा। इस मामले में किसकी संलिप्तता है, पुलिस इसकी जांच करने में जुट गई है।
सख्ती के बावजूद नहीं थम रहा शराब तस्करी
सीमावर्ती क्षेत्र स्थित किशनगंज जिला में शराबबंदी के बाद भी शराब तस्करी का खेल जारी है। पुलिस के सख्ती के बावजूद शराब जिला के अंदर तक पहुंच रहा है। खुलेआम तो नहीं लेकिन चोरी छिपे शराब तस्करी सहित होम डिलीवरी का खेल हो रहा है। शहर से लेकर गांव तक लोगों को ऊंची कीमत पर शराब उपलब्ध हो जा रहा है। वहीं किशनगंज जिला बिहार में शराब तस्करी का कारिडोर भी बना हुआ है। बंगाल से किशनगंज के रास्ते पुलिस से बचने के लिए नए-नए तरकीब अपनाकर बिहार में शराब तस्करी का खेल खेला जा रहा है। पुलिस और उत्पाद विभाग के सख्ती से शराब तस्करी के कई खेप पकड़े भी जाते हैं।
