सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिले के लिए मंगलवार अमंगल रहा। जिले के पोठिया व दिघलबैंक प्रखंड के सड़कों पर मकई सुखाने को लेकर एक बच्ची समेत चार लोगों ने सड़कों पर असमय अपने जान गंवा दिए। जिले के दो अलग-अलग प्रखंडों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई। वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पहली घटना जिले के बहादुरगंज- दिघलबैंक मुख्य सड़क कदमटोली तुलसिया के समीप बाइक व टेम्पू की टक्कर से कोचाधामन के भागपुनास निवासी टेम्पू चालक महेश लाल राम की मौत हो गई जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
दूसरी घटना पोठिया प्रखंड क्षेत्र के ठाकुरगंज-किशनगंज (केटीटीजी) मुख्य सड़क कोल्था पुल छत्तरगाछ के समीप जहा सड़क पर मकई सुखाने की वजह से सड़क हादसा हुआ, जिससे बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया। इस हादसे में बाइक सवार मो0 असीम उम्र 24 साल ,उनकी बच्ची माहेनूर खातून उम्र 3 साल की मौत सड़क पर हो गई जबकि पत्नी रहमतुन खातून बुरी तरह घायल हो गई जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक सदर थाना क्षेत्र के खगड़ा माछमारा के रहने वाले है। घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।
तीसरी घटना पोठिया के ही पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र की है, जहां मरिया गांव के पास बाइक और बोलेरो की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
