शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने छठ भक्तों से अपील करते हुए एक संदेश जारी किया। जिसे पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ग्रुपों में शेयर किया है, जिसमें छठ पर्व के दौरान क्या करें क्या ना करें इसको लेकर यह संदेश जारी किया है, एवं सभी लोगों से पालन करने की अपील की है। किशनगंज पुलिस ने छठ भक्तों से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों का पालन करें, निर्धारित मार्गो पर ही चले और गाड़ियों को निर्धारित स्थल पर ही पार्क करें, महिला/बुजुर्ग अपने पास घर का पता और फोन नंबर अवश्य रखें, यदि आप छोटे बच्चों को छठ पर्व में घाटों पर लेकर जा रहे हैं तो उनकी जेबों में या गले में लॉकेट के तरह घर का पता एवं फोन नंबर अवश्य लिखकर दे। किसी प्रकार की समस्या होने पर अधिकृत पदाधिकारियों एवं स्वयं सेवकों से ही संपर्क करें, पुलिस अधीक्षक ने सभी भक्तों से निर्देशों का पालन करने की अपील की है। वहीं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने छठ भक्तों से अपील करते हुए कहा कि, नदी, तालाब, पोखर इत्यादि जगहों पर कमेटी एवं प्रशासन के संयोग से बनाए गए बैरिकेडिंग को पार ना करें, खतरनाक घाटों की ओर या गहरे पानी में ना जाए, आतिशबाजी ना करें, किसी भी प्रकार की गंदगी ना फैलाएं, अफवाहें न फैलाएं न उन पर विश्वास करें, कोरोना से बचाव हेतु मास्क का अवश्य उपयोग करें एवं एक स्थान पर ज्यादा लोग एकत्रित न हो, इन सभी नियमों को याद रखते हुए लोक आस्था का महापर्व छठ मनाए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।