Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जातीय गणना 15 अप्रैल से होगा प्रारंभ, डाटा डुप्लीकेसी ठीक करने का किशनगंज डीएम ने दिया निर्देश।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण का कार्य दिनांक 15 अप्रैल से 15 मई 2023 तक निर्धारित है। बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण का कार्य अच्छे ढंग से संपन्न हो, इसे लेकर मास्टर ट्रेनर, फील्ड मास्टर ट्रेनर एवं प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को अपने-अपने नामित प्रखंडों में भेजकर प्रखंडों/ नगर निकायों के प्रगणकों तथा पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने ठाकुरगंज चार्ज का भ्रमण कर उच्च विद्यालय ठाकुरगंज में आयोजित प्रशिक्षण का जायजा लिया है। प्रशिक्षण के दौरान छोटी-मोटी जो भी समस्याएं अवगत कराई गई, उसे ऑन द स्पॉट निराकरण कराया गया ताकि द्वितीय फेज के दौरान घर-घर गणना करने जाने के दौरान कोई त्रुटि ना रहे।

गौरतलब हो कि 03 अप्रैल को जिलाधिकारी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जातीय गणना के द्वितीय चरण से संबंधित तैयारी की जानकारी बारी-बारी से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/ नगर निकाय के पदाधिकारियों तथा प्रखंड के नामित जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी से जानकारी ली गई थी।

ठाकुरगंज के प्रशिक्षण सत्र का मुआयना के उपरांत डीएम ने कहा कि इस चरण में प्रत्येक परिवार/व्यक्ति के व्यक्तिगत, सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक आंकड़े प्रपत्र और मोबाइल ऐप दोनों के माध्यम से एकत्रित किये जायेंगे। गणना प्रपत्र में परिवार से आंकड़े लेकर उस परिवार के प्रधान का हस्ताक्षर प्राप्त करने के उपरांत सभी आंकड़े मोबाईल ऐप में प्रविष्ट किये जायेंगे। मोबाईल ऐप से यह आंकड़ा स्टेट डाटा सेंटर के सर्वर पर एकत्रित होगा, जो बिहार जाति आधारित गणना पोर्टल पर देखा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्राप्त आंकड़ों का प्रसंस्करण और प्रतिवेदन/ग्राफ/विवरणी आदि का निर्माण भी इसी पोर्टल से होगा। गणना प्रपत्र और मोबाईल ऐप पर प्रत्येक परिवार के लिए एक ही क्रमांक होंगे। गणना के बाद सभी प्रपत्र को स्कैन कर मोबाईल के आंकड़े से टैग कर सॉफ्ट कॉपी में रख लिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण (जो 15 अप्रैल से 15 मई तक की जानी है) का प्रशिक्षण सभी चार्ज अंतर्गत बैचवार दिया जा रहा है, जो 10 अप्रैल तक संपन्न कर लिया जाएगा।

सभी प्रखंड और नगर निकाय में चार्ज के पदाधिकारियों/मास्टर ट्रेनर की उपस्थिति में सभी चार्ज पदाधिकारी, फील्ड ट्रेनर तथा आई०टी० सहायक द्वारा भाग लिया गया हैं। प्रशिक्षण में बिहार जाति आधारित गणना प्रपत्र की जानकारी दी गई। इस प्रपत्र में चार भाग है। लोकेशन कोड विवरणी गणना संकलन, कोड एवं विकल्प तथा परिवार के किसी सदस्य द्वारा घोषणा की जानकारी दी गई। प्रपत्र के भाग दो में कुल 17 प्रकार के प्रश्न है इसकी जानकारी प्रशिक्षण के समय दी गई। द्वितीय चरण में मोबाईल ऐप का भी उपयोग किया जाना है इससे संबंधित जानकारी भी आई०टी० प्रबंधक द्वारा दी गई।

ठाकुरगंज में आयोजित प्रशिक्षण सत्र का अवलोकन उपरांत डीएम ने कहा कि सभी चार्ज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के बाद सभी प्रगणक को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग हर हाल में दिलवाए। सभी प्रगणक को मोबाइल फ्रेंडली बनाने हेतु हैंड्स ऑन ट्रेनिंग काफी महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन एवं सामान्य जानकारी की वीडियो उपलब्ध कराया गया है, जो सभी सुपरवाइजर तथा प्रगणक तक हर हाल में शेयर करें ताकि वीडियो तथा प्रेजेंटेशन देखकर, पढ़कर भी प्रशिक्षित हो सकते हैं। उपलब्ध कराए गए वीडियो को देखकर स्टेपवार समझने में काफी सहूलियत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि यदि किसी परिवार का एक से अधिक जगह पर डाटा एंट्री या गणना हो गया है, उस स्थिति में ऐप के माध्यम से डुप्लीकेसी को डिलीट करवाया जाएगा। इसके लिए ऐप में यह फंक्शन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अनुदेश पुस्तिका, विभिन्न प्रकार के दिए गए पांच प्रपत्र तथा अन्य प्रशिक्षण मटेरियल को हर हाल में अच्छे तरीके से पढ़ ले ताकि फील्ड में जाने के दौरान काफी सहूलियत मिलेगी।त्रुटि रहित गणना सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही अक्षम्य है। प्रथम फेज की गणना में डाटा में जो त्रुटि है उसे तुरंत सुधार लें और डाटा डुप्लीकेसी को रोकें। सभी प्रखंड में जातीय गणना का प्रशिक्षण जारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!