शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज में नशा मुक्ति दिवस 26 नवंबर पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियो की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष में संपन्न हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नशा मुक्ति दिवस 26 नवंबर को पटना में आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग जिला परिषद सभागार में कराए। उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी कार्यक्रम की सफलता हेतु आवश्यक तैयारी प्रारंभ कर दें।
1.लाइव स्ट्रीमिंग में आधिकाधिक लोगो को सम्मिलित करें।
2.गणमान्य लोगो, आम जनता, छात्र छात्राओं, जीविका दीदियों, आशा कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करवाए।
3.उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में सभी विद्यालयों के पोषक क्षेत्र सहित जिला मुख्यालय में प्रभातफेरी निकाली जाय।
4.विद्यालयो में आयोजित वाद विवाद, निबंध प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाय।
5.जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्य का अनुश्रवण कर विद्यालय स्तर पर नशा के दुष्परिणाम हेतु जागरूकता अभियान चलवाएं।
6.नशा मुक्ति दिवस पर छात्र छात्राओं के माध्यम से नशा के दुष्परिणाम पर जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कराएं।
जिलाधिकारी ने नशा मुक्ति दिवस 26 नवम्बर को जिले में होने वाले कार्यक्रमों के सफलता पूर्वक संचालन को लेकर उत्पाद, शिक्षा, जीविका, स्वास्थ्य, जनसम्पर्क आदि विभागों के पदाधिकारियो के साथ बैठक कर तैयारियो का समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नशा मुक्ति दिवस 26 नवम्बर 2021को सभी गांवों में जीविका दीदी, आशा, आंगनबाड़ी सेविका एवं ग्रामीणों द्वारा नशा मुक्त बिहार बनाने को लेकर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा नशा के कुप्रभाव एवं स्वास्थ्य पर होने वाले कुपरिणामों की जानकारी दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि एक तरफ पूरी सख्ती के साथ प्रभावकारी रूप से नशाबंदी कानून को लागू किया जाएगा, वही दूसरी तरफ व्यापक जागरूकता के द्वारा लोगो को जागरूक किया जायेगा। उक्त बैठक में अपर समाहर्त्ता ब्रजेश कुमार, डीडीसी मनन राम, सिविल सर्जन श्रीनंदन, डीपीआरओ रंजीत कुमार, जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, सत्तार अंसारी, डीपीएम जीविका, डीपीएम स्वास्थ्य आदि उपस्थित थे।