शशि रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष द्वारा लगातार समकालीन अभियान चलाकर मद्यनिषेध के कांडों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में संध्या गुप्त सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल का फरार शराब तस्कर शाहिद रजा उर्फ शाहिद प्रधान (प० बंगाल) सोनापुर के आसपास के क्षेत्र में मौजूद है। तथा अवैध शराब की खेप को बिहार राज्य में भेजने की फिराक में है। मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक किशनगंज कुमार आशीष के द्वारा विशेष टीम को गठित कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त टीम द्वारा बिना किसी विलम्ब के सीमावर्ती क्षेत्र सोनापुर (प० बंगाल) पहुँचकर तकनिकी सहायता से मुख्य शराब तस्कर शाहिद रजा उर्फ शाहिद प्रधान देर रात्रि पकड़ लिया गया। पूछताछ के क्रम में उसने बिहार के किशनगंज एवं अन्य जिले के शराब से संबंधित कई कांडों में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। साथ ही इस अवैध शराब के धंधा में संलिप्त अपने अन्य सहयोगियों का भी नाम बताया है। बिहार राज्य होते हुए झारखंड राज्य तक फैला हुआ है। कुख्यात शराब तस्कर शाहिद रजा उर्फ शाहिद प्रधान द्वारा बताये गए अन्य नाम-पता का सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। अन्य जिले से इसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। कुख्यात शराब तस्कर के द्वारा बिहार की ओर से पश्चिम बंगाल के तरफ जानेवाली वाहनों से इन्ट्री के नाम पर अवैध रूप से रूपये की वसूली का धंधा भी किया जा रहा है। और किशनगंज जिला के अवैध शराब के निम्नांकित काडों में शामिल पाया गया है, जिसके मुताबिक
किशनगंज जिला का आपराधिक इतिहास मे थाना कांड सं० 411/20, किशनगंज 430/20, कोचाधामन थाना काड 307/20, कोचाधामन थाना कांड सं०-167/21, कोचाधामन थाना कांड सं०-271/2, कोचाधामन थाना कांड सं०-270/21, किशनगंज थाना कांड सं0-411/20, 06 और किशनगंज थाना कांड सं०-430/20, किशनगंज थाना कांड सं0-447/20, सुखानी थाना कांड सं0-25/20, कोचाधामन थाना कांड सं०-303/20, पूर्णिया जिला का आपराधिक इतिहास, डगरुआ थाना कांड सं०-246/20, 02 डगरुआ थाना कांड सं0-230/21। इस मामले में किशनगंज के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत ही शातिर, चालाक किस्म का कुख्यात अपराधी है। जिसे किशनगंज पुलिस और बंगाल पुलिस के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया है इसके विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।