सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
किशनगंज:-पूर्णियाँ – सह – कोशी प्रमंडल के आयुक्त गोरखनाथ द्वारा किशनगंज जिला के भ्रमण के दौरान सदर अस्पताल किशनगंज का निरीक्षण किया गया। सदर अस्पताल किशनगंज में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा ओ०पी०डी०, प्रसव कक्ष, ड्रेसिंग कक्ष, आकस्मिक वार्ड का निरीक्षण किया गया। साथ ही डायलेसिस केन्द्र, दीदी की रसोई, एक्स-रे कक्ष तथा अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त अस्पताल परिसर के साफ-सफाई इत्यादि की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। परिसर में साफ-सफाई के व्यवस्था मानक के अनुरूप नहीं पायी गई। मौके पर उपस्थित असैनिक चिकित्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, किशनगंज को सदर अस्पताल की साफ-सफाई संबंधित एजेन्सी से नियमित रूप से कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को भी चुस्त-दुरूस्त करने एवं स्वास्थ्य सुविधाओं में अपेक्षित सुधार हेतु निदेशित किया गया। सदर अस्पताल में आवश्यक सुविधा बहाल करने एवं समस्याओं के निराकरण हेतु राज्य स्तरीय बैठक में विषय वस्तु को रखने हेतु निदेशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी किशनगंज, उप विकास आयुक्त, किशनगंज, सिविल सर्जन किशनगंज अनुमंडल पदाधिकारी, किशनगंज, जिला कल्याण पदाधिकारी, किशनगंज, श्वेतांक लाल, वरीय उप समाहर्त्ता-सह- जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, किशनगंज, डी०पी०एम० जिला स्वास्थ्य समिति किशगनंज, सदर अस्पताल किशनगंज के चिकित्सक एवं कर्मीगण उपस्थित थे। इसी क्रम में आयुक्त द्वारा एम०जी०एम० मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल का भी भ्रमण किया गया तथा हॉस्पीटल में उपलबध सुविधाओं की जानकारी ली गई।
