शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज पोठिया प्रखंड के 22 पंचायतों में हुए पंचायत चुनाव के बाद बुधवार को मतगणना के रिजल्ट आने के बाद ख़बर लिख जाने तक इस खबर है।निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत)- सह-अंचलाधिकारी,पोठिया निश्चल प्रेम के घोषणा अनुसार पोठिया प्रखंड के विभिन्न पचायत के मुखिया पद के विजयी उम्मीदवार निम्न प्रकार है
01डूबानोची पंचायत के विजेता उम्मीदवार अशोक राम (प्राप्त मत 3563) ने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रवीण(प्राप्त मत 2813) को 750 मत से हराया।
02,फाला पंचायत के विजेता उम्मीदवार जामीनी देवी (प्राप्त मत 1804) ने निकटतम प्रतिद्वंदी रबेसा खातून (प्राप्त मत 1080) को 724 मत से हराया।
03,मिर्जापुर पंचायत-विजेता उम्मीदवार बरयार मरंडी(3061) ने निकटतम प्रतिद्वंदी अनिल सोरेन(2615) को 446 मत से हराया।
04,गौरुखाल पंचायत-विजेता उम्मीदवार सेहरा खातून (2229) ने निकटतम प्रतिद्वंदी फातेमा खातून(1760) को 469 मत से हराया।
05,कुसियारी पंचायत-विजेता उम्मीदवार महमद मुमताज (1940) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मोo रिज्वान जमील(1671) को 269 मत से हराया।
06,कसबा कलियागंज पंचायत-विजेता उम्मीदवार नईमुल हक(1807) ने निकटतम प्रतिद्वंदी रुहुल अमीन(1394) को 413 मत से हराया।
07,बुढनई पंचायत-विजेता उम्मीदवार शबाना परवीन (1389) ने निकटतम प्रतिद्वंदी तबसूम सबजर(1250) को 139 मत से हराया।08,सरोगोरा पंचायत-विजेता उम्मीदवार निकहत शाहीन(1745) ने निकटतम प्रतिद्वंदी रोजी बेगम(1000) को 745 मत से हराया।09,बुधरा पंचायत -विजेता उम्मीदवार रूकिया खातून (3541) ने निकटतम प्रतिद्वंदी सपना देवी(2875) को 666 मत से हराया।निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत)- सह- अंचलाधिकारी,पोठिया निश्चल प्रेम के घोषणा अनुसार
पोठिया प्रखंड के विभिन्न पचायत के मुखिया पद के विजयी उम्मीदवार निम्न प्रकार है
10 नौकट्टा पंचायत के विजेता उम्मीदवार फातेमा खातून (प्राप्त मत 3496) ने निकटतम प्रतिद्वंदी गुल अफसाना(प्राप्त मत 1486) को 2010 मत से हराया।
11,टीपीझाड़ी पंचायत के विजेता उम्मीदवार शाबा परबीन (प्राप्त मत 2659) ने निकटतम प्रतिद्वंदी हमीदा खातून (प्राप्त मत 2258) को 401 मत से हराया।
12,उदगारा पंचायत-विजेता उम्मीदवार तय्यबा अंसारी (3648) ने निकटतम प्रतिद्वंदी अफसाना बेगम(2623) को 1025 मत से हराया।
13,भोटाथाना पंचायत विजेता उम्मीदवार मोo मरगूब आलम (1375) ने निकटतम प्रतिद्वंदी मुहम्मद हफीज (1080) को 295 मत से हराया।
14,छतरगाछ पंचायत के विजेता उम्मीदवार अबुल क़ासीम (1143) ने निकटतम प्रतिद्वंदी धर्मेंद्र कु पंडित (894) को 249 मत से हराया।
15,कोलथा पंचायत – विजेता उम्मीदवार अब्दुल तौवाब (1507) ने निकटतम प्रतिद्वंदी किसन शर्मा(1308) को 199 मत से हराया।
पोठिया प्रखंड से जिला परिषद सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 के विजयी उम्मीदवार निरंजन राय (प्राप्त मत 14914) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मो इमरान (प्राप्त मत 14681)को 233 मत से हराया।
जिला परिषद सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 के विजयी उम्मीदवार सैरा बानू (प्राप्त मत 10139) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आबिद हुसैन (प्राप्त मत 9104) को 1035 मत से हराया।
जिला परिषद सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 के विजयी उम्मीदवार अंजुम आरा (प्राप्त मत 14074) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी असिरुद्दीन(प्राप्त मत 12116) को 1958 मत से हराया।