देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भाटाबारी पंचायत भवन के समीप सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव को देखते ही गांव में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जहां शव मिलने की सूचना पर थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाकर अग्रतर कार्यवाही में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बहादुरगंज बीबीगंज मुख्य मार्ग पर भाटाबारी पंचायत भवन के समीप मंगलवार अहले सुबह 40 वर्षीय व्यक्ति का शव सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली। जहां ग्रामीणों ने शव को देखते ही तुरन्त घटना की जानकारी बहादुरगंज पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार अपने दलबल के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाकर अग्रतर कार्यवाही में जुट गई है। मृतक की पहचान पलासी थाना क्षेत्र के मैनपुरा गांव निवासी के रूप में हुई है। मृतक युवक अपने घर से दिघलबैंक के कूढ़ेलि गांव शादी समारोह में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु गया था। जिसका आज सुबह पंचायत भवन के समीप से शव बरामद हुआ है।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा अबतक कोई लिखित शिकायत दर्ज नही कराई गई है जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा तदोपरांत अग्रतर कार्यवाही की जायेगी।