शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, किशनगंज।
बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत बनगमा पंचायत से नव निर्वाचित मुखिया जदयू प्रखंड अध्यक्ष, किसान प्रकोष्ठ बहादुरगंज शाकिर आलम की शानदार जीत पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम एवं जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतेशाम अंजुम ने उन्हें बूके देकर माला पहनाकर सम्मानित किया और जीत की मुबारकबाद दी। पोठिया प्रखंड से भी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक ने जित के लिए बधाई दिया एवं उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आप सभी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे, जनता से किए गए सारे वादा पूरा करेंगे। सरकार की सारी योजना जनता तक जरूर पहुंचाएंगे और इमानदारी से अपना कर्तव्य को निभाएंगे।