शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, बिशनपुर।
बिशनपुर ओपी थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता ओपी प्रभारी राम नारायण यादव ने की। मुहर्रम के पर्व में कोविड के नियमों के पालन और भीड़-भाड़ कम करने की अपील की गयी। साथ ही ताजिया जुलूस नहीं निकालने की सख्त हिदायत देते हुए ओपी प्रभारी राम नारायण यादव ने बताया कि सभी लोग अपनी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करें। कहा कि आपलोग मुहर्रम के इस पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए। प्रशासन आपके साथ है। किसी प्रकार के जुलूस, मेला आदि के आयोजन पर रहेगी रोक। इस मौके पर ओपी प्रभारी राम नारायण यादव, मुखिया मुनाजिर आलम, फराग आलम, उप मुखिया हबीबुर रहमान, अमीर अंसारी, सरपंच हाजी जलाल उद्दीन, पूर्व पार्षद डॉ आजाद, केपी आर्या, सुरज रजक, पैक्स चियरमैन निसार कौसर राजा, , पूर्व पैक्स अध्यक्ष गौतम चौधरी, कुवाद रेजा, नईम उद्दीन, सोनु सब्बीर, रवि बहरदार, रतनेश कुमार सिंह सहित दर्जनों सिविल सोशायटी के लोग मौजूद थे।
