शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
कोचाधामन के पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर विभाग से संबंधित बहुउद्देशीय वक्फ भवन, कुतुबगंज, किशनगंज के शेष भाग चहारदिवारी निमार्ण हेतु आग्रह किया। भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। वही दूसरी ओर ग्रामीण विकास मंत्री से भी मुलाकात कर किशनगंज आगमन का आमंत्रण दिया जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से उनके कार्यालय में भेंट कर बातचीत की साथ ही दिसंबर माह में पंचायत चुनाव के उपरांत किशनगंज आने का आग्रह किया। मंत्री ने आग्रह स्वीकार किया।
पटना में किशनगंज जिले के विभिन्न समस्याओं को लेकर लगातार कई मंत्री से मिल रहे हैं जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम।