शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने किशनगंज जिले के सभी थाना अध्यक्ष, ओ०पी०अध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक को पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा प्राप्त पत्र के आलोक में सभी को निर्देश दिया गया है कि 15 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, भंडारण, तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष महा समकालीन अभियान चलाने का निर्देश दिया है। पुलिस महानिरीक्षक (मधनिषेध) बिहार पटना का कार्यालय पत्र संख्या 1817 मद्य निषेध 03.12.21 के आलोक से -15.12.2021 से 01.01.2022 नववर्ष तक अवैध शराब के निर्माण बिक्री भंडारण एवं तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष महासमकालीन अभियान चलाकर शराब की बरामदगी पूर्व के शराब कांडों में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी। संभावित शराब के निर्माण भंडारण बिक्री दियारा क्षेत्रों के अतिरिक्त शहरी क्षेत्रों, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, हॉस्टल, लॉज सीमावर्ती क्षेत्र तथा हॉट-स्पॉट के रूप में वैसे चिन्हित स्थान जहां बार-बार शराब की बरामदगी हुई हो या जहरीली शराब से मृत्यु हुई हो। वैसे स्थानों स्थानों एवं विशेषकर होम डिलीवरी के विरुद्ध छापामारी उद्भेदन एक लक्ष्य के तहत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में आप सभी को निर्देश दिया जाता है कि दिनांक 15.12. 2021 से दिनांक 01.01.2022 नव वर्ष तक अपने अपने क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब के निर्माण बिक्री भंडारण एवं तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष महासमकालीन अभियान चलाकर शराब की बरामदगी, पूर्व से शराब कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी। उक्त महा समकालीन अभियान के दौरान सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किशनगंज क्षेत्र में भ्रमण शील रहकर कारगर अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे।