राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज शहर के महेशबाथना चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार मां और बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गया। मृतकों की पहचान खुशबू बेगम और उनके 12 वर्षीय बेटे के रूप में हुई है, जो गाछपाड़ा के निवासी थे।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को यह लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए कोचाधामन के बिशनपुर गए थे। शादी समारोह संपन्न होने के बाद वे पुनः अपने घर गाछपाड़ा लौट रहे थे। घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।