Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एलआरपी चौक के समीप मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी ट्रक को तेज रफ्तार कंटेंनर ने मारी टक्कर, कंटेंनर चालक हुआ घायल।

सारस न्यूज, बहादुरगंज।

गलगलिया अररिया मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर एलआरपी चौक के समीप गुरुवार कि देर रात्रि सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक को गलगलिया की ओर से आ रही एक कंटेंनर ने पीछे से टक्कर मार दी। जहां इस घटना मे कंटेंनर चालक को आंशिक चोट आई है। वहीं दूसरी ओर दुर्घटना मे कंटेंनर के परखच्चे उर गए हैं। घटना घटित होने के पश्चात ग्रामीणों के द्वारा घायल कंटेंनर चालक को इलाज हेतु बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराकर बहादुरगंज पुलिस थाना को घटना कि सूचना से अवगत कराया। वहीं सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाना की गस्ती दल घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रक को जब्त करते हुए अग्रतर कार्यवाही मे जुट गई है।थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कंटेंनर सिलीगुड़ी के रास्ते चार पहिया वाहनों के पार्ट्स लेकर अररिया की ओर जा रहा था। जहां इस दौरान एलआरपी चौक के समीप कंटेंनर चालक को नींद आ जाने के कारण कंटेंनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *