Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज नगर परिषद कार्यालय का नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान की अध्यक्षता में औचक निरीक्षण।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज नगर परिषद कार्यालय का शनिवार को नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान की अध्यक्षता में वार्ड पार्षदों की टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नप अध्यक्ष ने सभी कर्मियों की कार्यशैली, कार्यालय का रखरखाव, स्वच्छता और नगर परिषद में आने वाले लोगों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।

सूत्रों के अनुसार, निरीक्षण के दौरान कार्यालय के टेबल और आसपास गंदगी पाई गई, जिसे देखकर मुख्य पार्षद ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने 48 घंटे के भीतर पूरे कार्यालय की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही स्वच्छता प्रभारी स्वरूप कुमार को हर सप्ताह स्वच्छता सर्वेक्षण कराने और किसी भी कर्मचारी द्वारा गंदगी फैलाने पर आम नागरिकों की तरह दंडित करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने तहसीलदारों के कार्य, जैसे होल्डिंग टैक्स वसूली में अनियमितता पाए जाने पर भी चिंता जताई। तहसीलदारों से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।इस औचक निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद सुशांत गोप, प्रदीप ठाकुर, जमशेद आलम, सिटी मैनेजर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *