Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ के चिल्हनिया पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित, डीएम ने जनता से किया सीधा संवाद, ऑन स्पॉट कई मामले का किया निष्पादन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत सुदूरवर्ती टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनिया पंचायत स्थित उच्च विद्यालय कुवाड़ी के खेल मैदान में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ डीएम श्रीकांत शास्त्री के पहुंचने पर बिहार गीत वादन कर किया गया। मौके पर डीडीसी मनन राम, एडीएम अनुज कुमार समेत जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे। स्थानीय जन प्रतिनिधियों की बढ़ चढ़ कर भागीदारी रही।

उक्त शिविर में 30 से ज्यादा विभिन्न विभागीय योजनाओं यथा आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, राजस्व, श्रम, मनरेगा, आईसीडीएस, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (नल जल योजना), पंचायत राज, अल्पसंख्यक कल्याण (अल्पसंख्यक रोजगार ऋण, मुस्लिम परित्यकता योजना) कृषि, पशुपालन, बैंक, मत्स्य, कबीर अंत्येष्ठि योजना, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन, विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त, शिक्षा, उद्योग, सहकारिता, आरटीपीएस (जाति, आवासीय, आय), मेडिकल कैंप, बाल संरक्षण, पुलिस, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग, अर्थ एवम सांख्यिकी कार्यालय, एसएसबी का स्टॉल लगाया गया। जिसमें संबंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस विशेष शिविर में राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त सेवा प्रदान करने के अतिरिक्त टेढ़ागाछ की जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को डीएम श्रीकांत शास्त्री द्वारा सुना गया। डीएम के द्वारा ऑन स्पॉट समस्या की समाधान भी किया गया है। आवश्यकतानुसार विभागीय अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए गए। स्थानीय लोगो के द्वारा स्थानीय समस्याओं के निराकरण का मामला लाया गया। जिसे डीएम ने ठोस कार्रवाई कर निराकरण की बता कही।

उक्त विशेष शिविर में प्राप्त हुए अधिकतर आवेदन में भूमि विवाद और राशन कार्ड के मामले सबसे अधिक पाए गए। साथ ही, हर घर नल जल योजना, स्वास्थ्य, पेंशन, राशन कार्ड से संबधित शिकायतें भी प्राप्त हुई। स्वास्थ्य शिविर से 650 से अधिक लोग लाभान्वित हुए। 109 लोगों ने आंख जांच करवाया और 09 दिव्यांगजन से आवेदन लिए गए। राजस्व शिविर में 80 से ज्यादा लोग ने आवदेन दिए और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अंतर्गत राशन कार्ड के 500 से अधिक आवेदन लिए गए है। 15 से अधिक आरटीपीएस के तहत प्रमाण पत्र निर्गत किए गए। श्रम विभागीय 32 व आधार के कई आवेदन प्राप्त हुए है।

कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल कैंप के साथ पोषण से संबंधित काउंटर भी लगाए गए थे। तत्पश्चात जिलाधिकारी के द्वारा सभी स्टॉल का निरीक्षण किया गया। विशेष शिविर की स्थानीय ग्रामीण में काफी चर्चा रही और लोग लाभान्वित भी हुए। स्थानीय आदिवासी लोकनृत्य की आकर्षक प्रस्तुति ने स्थानीय जनजाति समुदाय की संस्कृति की झलक प्रस्तुत की।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त मनन राम, अपर समाहर्त्ता, अनुज कुमार, अनुमंडलाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता, डीपीओ /आईसीडीएस सुमन सिन्हा, बीडीओ टेढ़ागाछ गनौर पासवान, अंचलाधिकारी अजय कुमार, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि यथा जिला परिषद सदस्य, मुखिया, प्रखंड प्रमुख, वार्ड मेंबर तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *