बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज नगर पंचायत में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा स्थापित होगी। इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है। मूर्तिकार द्वारा सरदार पटेल की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि स्वाधीनता के 75 वीं वर्षगाँठ पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। संपूर्ण भारतवर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के वीर सपूतों के बलिदानों व महान विभूतियों के योगदान को स्मरण तथा आजादी के दीवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है। इस अवसर पर केंद्र सरकार के निर्देशानुसार देश मे विभिन्न क्षेत्रों में देशभक्ति की भावना को आनेवाले पीढ़ी व युवाओं में जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित अमृत महोत्सव के तहत ठाकुरगंज नगर पंचायत में आधुनिक राष्ट्र के सूत्रधार व निर्माता, युग शिल्पी, भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिस की तैयारी जोरों से चल रही है। सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित करने एवं इसके अनावरण कार्यक्रम में केंद्र व बिहार सरकार के कई मंत्री सहित बड़े राजनेता भी शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संघर्ष के सिपाही व आजाद भारत में अखंडता एवं एकता के प्रतीक सरदार पटेल उन महान विभूतियों में से एक हैं जिसने राष्ट्र की स्वतंत्रता और उसके निर्माण में उनका योगदान बहुत बड़ा है। उनके योगदान को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से स्थापित यह आदमकद प्रतिमा देश की भावी पीढ़ी को अपने अतीत से रूबरू कराएगी जिसे जानना उनके लिए बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इसके ठाकुरगंज नगर में स्थानीय गणमान्य नागरिकों के सहयोग से 06 फ़ीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जा रही है। प्रयास किया जा रहा है कि सरदार पटेल की 71 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आगामी 15 दिसंबर को इनकी आदमकद प्रतिमा को स्थापित कर अनावरण कर दिया जाए। जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है।
