बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम।
कोविड 19 टीकाकरण में तेज़ी लाने के उद्देश्य से ठाकुरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान ने प्रखंड के डुमरिया पंचायत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने उमवि डुमरिया में टीकाकरण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम के तहत त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।वहीं बीडीओ श्रीराम पासवान के निर्देश पर पंचायत भवन में कोविड 19 टीकाकरण के लिए कोविड टीकाकरण एक्सप्रेस द्वारा शिविर लगाने का निर्देश दिया।जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया गया। इस मौके पर पंचायत के मुखिया मुजाहिद आलम व अन्य ग्रामीणों ने भी पंचायत भवन परिसर पहुंचकर टीका लगवाया। टीकाकरण से पूर्व सभी लोगों का कोविड जांच भी किया गया। वहीं ठाकुरगंज बीडीओ श्रीराम पासवान ने बताया कि ग्रामीण इलाके में टीकाकरण को लेकर प्रशासन काफी सजग है तथा हर सम्भव प्रयास कर रही है। कोविड टीकाकरण एक्सप्रेस के माध्यम से टीका आपके द्वारा कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। इसके मद्देनजर पंचायत के वार्ड सदस्यों को अपने सम्बन्धित क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर टीकाकरण कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं मौके पर मुखिया मुजाहिद आलम,वार्ड सदस्य, स्वास्थ्यकर्मी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।