Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिले भर में चिन्हित 06 प्रखंडों के 18 परिवारों को किया गया किट का वितरण

Nov 22, 2021 #कोविड-19

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज में संक्रमण काल सबसे भयाभव रहा, साथ ही कई परिवारों ने अपने सदस्यों को खोया है जिनका गम कम नही किया जा सकता। लेकिन गम को बाटा जरुर जा सकता है इसी उदेश्य से सोमवार को जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा समाहरणालय परिसर, किशनगंज से कोविड-19 महामारी से परिवार के माता/ पिता की मृत्यु से हुए अनाथ बच्चों को राहत सामग्री किट उपलब्ध कराने हेतु, सामग्री वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । बच्चों को दी जाने वाली राहत सामग्री किट समाज कल्याण विभाग एवं केयर इंडिया के सौजन्य से कोविड-19 से प्रभावित परिवारों के अनाथ बच्चों की सेवा हेतु किया जा रहा है। जिसमें एक माह का राशन सामग्री किट का वितरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी से कई परिवारों में बच्चों के माता-पिता तथा किसी एक की मृत्यु हो गई है। ऐसे परिवारों की सूची को केयर इंडिया के प्रतिनिधियों द्वारा सर्वे के उपरांत अनाथ हुए बच्चों की सूची तैयार की गई है। इन सूची के द्वारा राहत सामग्री किट लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें 5 अथवा उससे कम परिवार वाले सदस्यों को एक राहत सामग्री किट तथा 5 से अधिक परिवार वाले सदस्यों को दो राहत सामग्री किट उपलब्ध कराया जा रहा है। मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि- कोविड का दौर अभी भी खत्म नहीं हुआ है, सभी को कोविड के प्रति सचेत रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 से बचाव के लिए कई प्रखंड क्षेत्र में कोविड-19 की जाँच एवं टीकाकरण किया जा रहा है। जिससे कोविड के मामलों में काफी कमी आई है। परन्तु लोगों को भीड़-भाड़ से बचना बहुत जरूरी है, अन्यथा स्थिति बिगड़ सकती है। कोविड-19 के टीकाकरण में लक्ष्य प्राप्ति के उद्देश्य से लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर ब्रजेश कुमार, अपर समाहर्त्ता प्रमोद कुमार राम, अपर समाहर्त्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्रीनंदन, सिविल सर्जन, एसडीसी श्वेताँक लाल कविप्रिया, डीपीओ आईसीडीएस डॉ प्रोसेनजीत, केयर इंडिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिले भर में चिन्हित 06 प्रखंडों में किट का किया जायेगा वितरण:-

केयर डीटीएल प्रशनजीत विस्वास ने बताया कि जिले भर के 05 प्रखण्डों में चिन्हित 18 परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया जाएगा, जहाँ ठाकुरगंज के 03, किशनगंज के 08, कोचाधामन के 01, दिघलबैंक के 01, बहादुरगंज के 04, टेढ़ागाछ 01 परिवारों के बीच किट का वितरण किया जाएगा। जिससे कोविड से प्रभावित परिवारों को कुछ सहायता उपलब्ध हो सके।
राहत सामग्री किट में सामग्री निम्नवत हैं डिटीएल डिटीएल प्रशान्जित विस्वास ने बताया कि राहत सामग्री किट में सरसों तेल 2 लीटर, आटा 5 किलो, चीनी 2 किलो, चावल 5 किलो, मसूर दाल 2 किलो, चना 2 किलो, सूजी 2 किलो, सत्तू 2 किलो, चुरा 2 किलो, सर्फ 01 किलो, लाइवबॉय साबुन 2, किचन किंग मसाला 2 पॉकेट, मैरी गोल्ड बिस्कुट 2 पॉकेट, टॉफी 1 पॉकेट उपलब्ध है।
हर घर दस्तक कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलाधिकारी ने की अपील, जिलापदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने समस्त जिले के युवाओं से अपील किये है कि सकारात्मक तथ्यों को प्रोत्साहित करें। सर्वप्रथम वे अपना कोविड टीकाकरण का दोनों डोज अवश्य लगवाए। आपने आस-पडोस के सभी व्यक्तिओ को टीकाकरण के लिए प्रेरित करे तथा उनसे अपना सकारात्मक अनुभव साझा करें। कोविड अनुरूप व्यवहार और टीकाकरण अभियान की सही और विश्वसनीय जानकारी साझा करें। साथ ही अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर कोविड-19 और टीकाकरण अभियान के बारे में आवाज उठाएं। जागरूकता फैलाएं।साथ ही जिले में चल रहे हर घर दस्तक कार्यक्रम में टीकाकरण दल का सकारात्मक सहयोग प्रदान करे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!