विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड अन्तर्गत खारुदह पंचायत के महानंदा नदी भेरभेरी घाट पर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।नदी में नहाने गए तीन युवक के डूब जाने का मामला सामने आया है।यह घटना सोमवार दोपहर करीब एक बजे की बतायी जा रही है।तीनों युवकों के नदी में डूबे जाने की खबर मिलते ही घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीण व परिजनों ने नदी में चल रहे नाव के द्वारा उनकी तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन समाचार लिखे तक तलाशी शुरू थी।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ अमिताभ कुमार गुप्ता,एसडीओपी अनवर जावेद अंसारी, ठाकुरगंज अंचलाधिकारी ओमप्रकाश भगत,पौआखाली थानाध्यक्ष आरिज एहकाम,पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए।वहीं मौके से अंचलाधिकारी ने एसडीआरएफ टीम को जल्द पहुंचने का निर्देश दिया।उन्होंने बताया कि प्रशासन की टीम घटना पर नजर बनाए हुए हैं, और डूबे युवकों की तलाश के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार डूबे लड़कों में खारुदह पंचायत के पूर्व मुखिया जुल्फिकार के चचेरे भाई चांद मोहम्मद पिता- साकिर, असबाब पिता- समशुल हक,तौफीक पिता- फारूक सभी खारुदह पंचायत निवासी बताए जा रहे हैं। डूबे हुए सभी लड़कों की उम्र 16 से 20 वर्ष के बीच बताई जा रही है।जानकारी मिली कि करीब पांच लड़के नहाने के लिए महानन्दी नदी में गए थे,जहाँ दो युवक नहाकर वापस लौट गए,जबकि तीन का कहीं अता पता नही चला।वहीं नदी में डूबे युवकों के परिजनों में घटना को लेकर कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

