सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
किशनगंज/ठाकुरगंज विधानसभा के राजद विधायक सउद आलम ने बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री एवं ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव से मुलाकात कर बिजली की लचर व्यवस्था एवं किशनगंज जिला अन्तर्गत ठाकुरगंज में स्वीकृत पावरग्रिड के निर्माण हेतू अविलम्ब निविदा प्रक्रिया पुर्ण कर कार्य प्रारम्भ करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

किशनगंज जिला अन्तर्गत नेपाल एवं पश्चिम बंगाल के बोर्डर पर आवस्थित अति महत्वपूर्ण स्थान ठाकुरगंज में पावरग्रिड के निर्माण हेतू काफी दिनों से प्रयास जारी है। कभी भूमि अधिग्रहण तो कभी संवेदक के भागने के कारण कार्य में विलम्ब होता रहा है। वर्तमान समय में उक्त पावरग्रिड के निर्माण हेतू सभी समस्याओं का निराकरण करते हुए पुनः निविदा प्रक्रिया में होने की बात विभाग द्वारा बताई जा रही है। आग्रह है कि अविलम्ब निविदा प्रक्रिया पुर्ण कर कार्य प्रारम्भ हो इसके लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश देने की कृपा करें ताकि उक्त क्षेत्र में हो रही बिजली आपूर्ति की समस्या का निराकरण यथा शीघ्र हो सके।
