शशि कोशी रोक्का ,सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज ठाकुरगंज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री राहुल पासवान, एम.एच.आजाद.नेशनल.इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज प्रशासन के रवैया से नाराज दिखे, उन्होंने कहा कि कॉलेज ना तो समय पर खुलती है ना समय पर शिक्षक पहुंचते हैं। कॉलेज में छात्र-छात्राओं से अवैध वसूली भी की जाती है, कॉलेज में ट्यूशन भी नहीं संचालित होती है मगर रसीद में ट्यूशन फीस छात्र छात्राओं से लिया जाता है। छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ कॉलेज प्रशासन के द्वारा खिलवाड़ किया जा रहे है।
सप्ताह में 4 दिन कॉलेज आते हैं प्राचार्य और शिक्षक सुविधाओं का घोर अभाव कॉलेज प्रांगण में लगे चापाकल विगत कई सालों से है खराब, साफ सफाई रखरखाव के अभाव में कॉलेज खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। जब हमारी टीम इंटर और डिग्री कॉलेज पहुंचे तो वहां सुविधा का घोर अभाव देखने को मिला। शुद्ध पेयजल, अवस्था तक नहीं है ना ही चापाकल है, शौचालय तो है मगर कई वर्षों से शौचालय में ताले लटके हुए हैं। छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज प्रशासन के लिए बनाए गए शौचालय भी कॉलेज के शोभा बढ़ाते हुए देखे जा रहे है, ठाकुरगंज प्रखंड के एकमात्र कॉलेज जहां ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के दूरदराज से छात्र-छात्राओं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं, अन्य प्रखंडों से छात्र-छात्राएं यहां आते हैं।
नगर मंत्री राहुल पासवान ने कहा कि कॉलेज के कुछ छात्रों से जब बात की गई तो कॉलेज के छात्रों ने बताया कि बिना चढ़ावा दिए कॉलेज के कोई भी काम नहीं होते हैं चाहे वह कोई भी काम हो कॉलेज के शिक्षकों के द्वारा कॉलेज के किसी भी काम करने के लिए पैसे की मांग खुलेआम की जाती है। इसको लेकर कई बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन के द्वारा आवाज भी उठाई गई है मगर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता हैं। कार्यवाही की मगर कार्रवाई आज तक किसी पर नहीं हुई। वहीं परिषद के नगर मंत्री राहुल पासवान ने कहा कि अगर कॉलेज प्रशाशन समय रहते अवैध वसूली को नही रोका गया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी। जब इन सर पहलुओं पर हमारे संवाददाता ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति राजनाथ यादव से दूरभाष पर संपर्क की गई तो उन्होंने कहा कि अभी मैं मीटिंग में बाहर हूं आउट ऑफ स्टेट उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर कब तक कॉलेज प्रशासन के द्वारा छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ की जाएगी।