बीरबल महतो, ठाकुरगंज डॉट कॉम।किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ0 जावेद आज़ाद ने शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे एपीएचसी पौआखाली का दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।वहीं कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उन्होंने प्रभारी चिकित्सक डॉ0 अश्विनी कुमार से अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता,कोरोना जांच की सुविधा,कोविड 19 टीकाकरण,दवा की व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली।वहीं मौके पर उन्होंने अस्पताल के प्रत्येक वार्डों का निरीक्षण भी किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड 19 टीकाकरण वार्ड,कोविड जांच कक्ष,ओपीडी कक्ष,दवा वितरण केंद्र आदि का बारीकी से जांच कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था अस्पतालों में बनी रहे इसके लिए वे हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं,प्रत्येक अस्पताल में जाकर सुविधाओं की जानकारी ले रहे हैं।साथ ही कोविड संक्रमण के कारण किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए वे लगातार क्षेत्र भ्रमण कर लोगों के दुःख दर्द में शामिल हो रहे हैं।इसके साथ ही उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था हेतु स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्त्तमान समय में हम काफी संकट भरे दौर से गुजर रहे हैं,इसलिए हर अस्पताल आने वाले रोगियों की उचित देखभाल जरूरी है।मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि मुख्तार आलम,मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू,पंसस प्रदीप कुमार सिन्हा,मनोज कुमार साह ,स्वास्थ्य कर्मी सुब्रत कुमार,एएनएम नीरा कुमारी,रेणु कुमारी आदि मौजूद रहे।
फ़ोटो:-पौआखाली एपीएचसी में निरीक्षण करते सांसद डॉ0 जावेद आज़ाद
