बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
आगामी 10 सितंबर से 12 सितंबर तक चलने वाले तीन दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव के आयोजन को लेकर ठाकुरगंज में तैयारी जोरों पर है।आयोजन कमिटी कमिटी स्टूडेंट यूथ क्लब के सदस्यों ने विधिवत परंपरागत तरीके से पूर्व की भाँति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी महोत्सव मनाने की तैयारी में जुट गई है। हालांकि पिछले साल 2020 में कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन में यह महोत्सव नहीं हो पाई थी। वर्ष 2013 में स्थापित स्टूडेंट यूथ क्लब के द्वारा महोत्सव का आयोजन कमेटी में विस्तार भी की गई हैं। वर्ष 2013 से होती आ रही वर्ष 2021 में आठवीं बार आयोजित की जा रही हैं। गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन तीन दिवसीय होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें 10 सितंबर और 11 सितंबर को महोत्सव मनाया जाएगा और 12 सितंबर को मूर्ति विसर्जन किया जाना है। प्रथम दिवस दिन में विधिवत पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण एवं संध्या आरती दूसरे दिन पूजा अर्चना प्रसाद वितरण एवं संध्या आरती के बाद पश्चिम बंगाल के कानकी से सुधीर सिंह एंड गायक टीम के द्वारा संध्या भजन प्रस्तुत की जाएगी। पिछले वर्ष भजन संध्या पूरे महोत्सव का आकर्षक रहा था। 12 सितंबर को विसर्जन के अवसर पर नगर में महाप्रसाद का भोग वितरण खिचड़ी के रूप में किया जाना है।
बैठक में मुख्य रुप से कमिटी के अध्यक्ष सुमित राज यादव ने बताया कि जय गणेश, जय गणेश जय गणेश देवा की धूम 10 सितंबर से यहां शुरू होने जा रही है। तीन दिवसीय गणेश महोत्सव नगर स्थित डीडीसी मार्केट में दस सितंबर को भगवान गणेश जी की मूर्त्ति स्थापना कर धार्मिक रीति रिवाज के साथ पूजा कर मनाया जाएगा। इस वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए महोत्सव मनाया जाएगा। इस वर्ष पूजा संचालन के लिए नयी कमेटी का चयन किया गया जिसमें उपाध्यक्ष प्रहलाद झा व अतुल कुमार सिंह, मुख्य संरक्षक बिजली प्रसाद सिंह, सचिव अभिषेक कुमार पोद्दार, सक्रिय सदस्य के रूप में मिथलेश झा, राज कुमार, ललित कुमार अग्रवाल एवं कौशल अग्रवाल को शामिल किया गया है साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों में अमित श्रॉफ, विजय कुमार मिश्रा, हरीश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार, मंगल कुमार, बादल कुमार सहित दर्जनों कमिटी सदस्यगण शामिल हैं।