सारस न्यूज टीम, गोपलगंज।
गोपालगंज जिले के बलथरी चेक पोस्ट पर शनिवार की देर शाम पुलिस ने सात करोड़ की चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तर किया। पकड़ा गया तस्कर हरियाणा के हिसार जिले के हासी थाने के विडफॉर्म गांव का शिव कुमार है। पुलिस टीम उससे पूछताछ कर रही है।
सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि बरामद चरस की वजन करीब 36 किलो 895 ग्राम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत सात करोड़ रुपए है। कुचायकोट थानाध्यक्ष किरण शंकर समेत पुलिस के जवानों के साथ टीम बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी। पुलिस को देखकर गोपालगंज की ओर से यूपी की तरफ जा रही कार पर सवार युवक भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसे खदेड़ कर दबोच लिया। कार की तलाशी में चरस बरामद की गई।
पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि वह नेपाल से चरस की खेप लेकर हरियाणा जा रहा था। पुलिस चरस भेजने व मंगवाने वाले माफियाओं की पहचान करने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार नेपाल से चरस की खेप बॉर्डर पर स्थित रक्सौल मंगाई गई थी। फिर वहां से चरस लेकर हरियाणा का तस्कर गोपालगंज के रास्ते जा रहा था।