Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नेपाल सरकार ने 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगाया बैन, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी न करने पर कड़ा कदम।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

नेपाल सरकार ने साइबर अपराध और अफवाहों के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से फेसबुक, यूट्यूब, एक्स (पूर्व में ट्विटर) सहित कुल 26 प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय नेपाल की सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों और पंजीकरण नियमों का पालन न करने के कारण लिया गया है।

नेपाल के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने टेलीकॉम अथॉरिटी को आदेश दिया कि बिना पंजीकरण के संचालित होने वाले सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को तुरंत ब्लॉक किया जाए। मंत्रालय के प्रवक्ता गजेंद्र ठाकुर ने बताया कि सोशल मीडिया कंपनियों को नेपाल में पंजीकरण के लिए 3 सितंबर तक की समयसीमा दी गई थी, लेकिन फेसबुक, यूट्यूब, एक्स, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप आदि ने इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया।

सरकार का कहना है कि पंजीकरण न करने वाली कंपनियों के कारण फर्जी आईडी से जुड़े यूजर्स इन प्लेटफॉर्म्स का दुरुपयोग कर रहे थे, जिससे नफरत फैलाने, अफवाहें और साइबर अपराध बढ़ रहे थे। इस प्रतिबंध का मकसद साइबर अपराधों को रोकना और समाज में शांति व सामंजस्य बनाए रखना है।

नेपाल में प्रतिबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की सूची इस प्रकार है:

  1. फेसबुक (Facebook)
  2. व्हाट्सऐप (WhatsApp)
  3. इंस्टाग्राम (Instagram)
  4. एक्स (X, पूर्व ट्विटर)
  5. यूट्यूब (YouTube)
  6. रेडिट (Reddit)
  7. लिंक्डइन (LinkedIn)
  8. स्नैपचैट (Snapchat)
  9. टम्बलर (Tumblr)
  10. पिंटरेस्ट (Pinterest)
  11. स्काईप (Skype)
  12. टिकटॉक (TikTok)
  13. वीचैट (WeChat)
  14. स्नैपचैट (Snapchat)
  15. वीबो (Weibo)
  16. माईस्पेस (MySpace)
  17. स्लैक (Slack)
  18. टेलीग्राम (Telegram) – पंजीकरण के लिए आवेदन किया गया है, पर मंजूरी नहीं मिली
  19. निबज़ (Nibuzz)
  20. विटक (Witk)
  21. पोपो लाइव (Popo Live)
  22. और अन्य कई प्लेटफॉर्म

हालांकि टेलीग्राम और कुछ अन्य प्लेटफॉर्म्स ने पंजीकरण के लिए आवेदन किया है और उनका मंजूरी प्रक्रिया में है। यह प्रतिबंध तब तक लागू रहेगा जब तक ये कंपनियां नेपाल सरकार के नियमों का पालन कर पंजीकरण पूरा नहीं कर लेतीं।

इस कड़े कदम के बाद नेपाल के इंटरनेट यूजर्स को फेसबुक, यूट्यूब, एक्स, इंस्टाग्राम जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नेपाल सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि नियमों का पालन करते हुए कंपनियां पुनः सेवाएं शुरू कर सकेंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *