संसू, सारस न्यूज़, किशनगंज।
पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर में चार मंजिला लॉज की छत से गुरुवार की शाम एक विक्षिप्त छात्र ने दो किशोरियों को नीचे फेंक दिया। इनमें से 13 वर्षीया सलोनी की मौके पर ही मौत हो गई, छोटी बहन 10 वर्षीया सोनाली को लोगों ने गंभीर हालत में इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया है। आक्रोशित लोगों ने थाना पर जमकर पथराव किया। इसमें थानाध्यक्ष सनोबर खान और दो पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। लोगों ने दो आटो को भी आग के हवाले कर दिया है। हंगामा के कारण कारोबारी दुकानें बंद कर लिए हैं। आरोपित युवक विवेक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दरभंगा निवासी युवक 2012 से ही संतरा के थोक कारोबारी नंद लाल के लाज में रह कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। प्रारंभिक जांच के अनुसार आरोपित विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है। लॉज संचालक व स्वजन के इस संबंधित संपर्क किया जा रहा है।