किशनगंज, कोचाधामन प्रखंड के बगलबारी पंचायत में बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण विभाग किशनगंज द्वारा कटावरोधी कार्यक्रम किया जा रहा है। गत वर्ष जिस स्थानों पर बोल्डर व बोरा सीलिंग कराया गया था। इस वर्ष भी उसी जगहों पर कटावरोधी कार्य चल रहा है। नदियो के जलस्तर बढ़ने से कटावरोधी कार्य कितना कारगर साबित होगा। विभाग की ओर से कटावरोधी कार्य “बहती गंगा में हाथ धोना” कहावत को साबित कर रहा है। स्थानीय लोगो को बताया कि कटावरोधी कार्य मे गुणवत्ता को ताक पर रखकर किया जा रहा है। विभाग के द्वारा महज कटावरोधी कार्य महज खानापूर्ति साबित हो रहा है।