सारस न्यूज टीम, बिहार।
शेखपुरा के शुक्रवार की तड़के छत्तीसगढ़ राज्य की एक पुलिस टीम जिले के बरबीघा थाना पुलिस के सहयोग से कुतुबचक और निकटवर्ती नालंदा जिले के सारे गांव में छापेमारी कर नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग दस लाख रुपए की साइबर ठगी करने वाले दो साइबर क्रिमिनल को धर दबोचा।
मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर छत्तीसगढ़ के बस्तर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक पुलिस की एक टीम यहां पहुंची। बरबीघा थाना के युवा पुलिस सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार के सहयोग से कुतुबचक गांव से अर्जुन मिस्त्री के 21 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार तथा निकटवर्ती नालंदा जिले के सारे थाना के सारे गांव से दीपक कुमार पासवान को गिरफ्तार कर ली।
दोनों गिरफ्तार साईबर क्रिमिनल को छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ कड़ी सुरक्षा में ले गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कई मोबाइल कंपनियों सहित अन्य सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर इन दोनों साइबर बदमाशों द्वारा मोबाइल धारकों से लगभग दस लाख रुपए की ठगी की गई थी। इस संबंध में बस्तर थाना में कुछ माह पूर्व एक प्राथमिकी भारतीय दंड विधान की धारा 420 और 66 D, IT के तहत दर्ज कराई गई हैं।। इस ठगी के मामले को खंगालने के उपरांत पुलिस यहां पहुंची थी। उन्होंने कहा कि इस ठगी में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।