Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने चलाया छापेमारी अभियान

Dec 9, 2021

विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।

खोरीबाड़ी : गुरुवार को आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर विधाननगर के सदरगछ इलाके में अभियान चलाकर भारी मात्रा में कच्ची स्प्रिट बरामद की है । हालांकि , इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है । इस संबंध में नक्सलबाड़ी सर्किल के प्रभारी पुलक सरकार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को फांसीदेवा के सदरगछ स्थित एक गोदाम में अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 1800 लीटर कच्ची स्प्रिंट समेत शराब बनाने की विभिन्न सामग्री बरामद की गयी। लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है । हालांकि , पूरे मामले की जांच की जा रही है । उन्होंने कहा इन स्प्रिट का उपयोग नकली शराब बनाने के लिए किया जाता है । उन्होंने कहा यह छापामारी जारी रहेगा और ग्रामीण इलाके में अधिक होगी। सीमावर्ती इलाकों में भी विशेष नजर रखी जाएगी क्योंकि अवैध शराब बनाने का मामला इन्हीं क्षेत्रों में ज्यादा होता रहा है। उन्होंने बताया कि यह छापेमारी अभियान लगातार चलती रहेगी। इस मौके पर आबकारी विभाग के डीइसी सुनंद भट्टाचार्य, नक्सलबाड़ी आबकारी विभाग के प्रभारी पुलक सरकार, बागडोगरा के प्रभारी सुभाष हलदार, प्रधाननगर के प्रभारी उत्तम महतो सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!