विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : गुप्त सूचना के आधार पर घोषपुकुर वन विभाग ने सागौन से बनी अवैध फर्नीचर की लकड़ी जब्त किया है। वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग के अधिकारियों के पास सूचना थी कि अवैध सागौन की फर्नीचर की लकड़ी अरुणाचल प्रदेश से बिहार ले जाया जा रहा है। लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने मुरलीगंज चेक पोस्ट से सागौन से बनी अवैध फर्नीचर को जब्त कर लिया। साथ ही इस मामले में वाहन चालक को भी हिरासत में लिया गया है।
घोषपुकुर वन विभाग के सूत्रों के अनुसार जब्त फर्नीचर की बाजार की मूल्य एक करोड़ रुपये है। वाहन चालक फर्नीचर का कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण उसे हिरासत में लिया गया है। इस संबंध में घोषपुकुर रेंज ऑफिसर सोनम भूटिया ने कहा कि हिरासत में लिए गए वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है।