Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नक्सलबाड़ी लायंस क्लब व नक्सलबाड़ी थाना की संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र जांच व स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

Nov 25, 2021

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

खोरीबाड़ी : नक्सलबाड़ी लायंस क्लब व नक्सलबाड़ी थाना की संयुक्त तत्वावधान में लायंस नेत्रालय के सहयोग से गुरुवार को जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवायी और डॉक्टर से सलाह लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के सचिव कौशिक आचार्य ने बताया कि नक्सलबाड़ी थाना व लायंस क्लब की संयुक्त तत्वावधान में लायंस नेत्रालय के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित इस नेत्र जांच शिविर में 188 लोगों का नेत्र जांच किया गया । जिसमें चिकित्सकों द्वारा 38 लोगों को आंख की जांच करने के बाद उन्हें ऑपरेशन के लिए सलाह दिया गया । जिसमें से आज 25 लोगों को सिलीगुड़ी नेत्र लायंस क्लब में ऑपरेशन के लिए भेजा गया है। बांकी 13 लोगों को कल शुक्रवार को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा सभी का ऑपरेशन निःशुल्क किया जायेगा ।

साथ ही इस दिन स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। स्वास्थ्य जांच के बाद लोगो को दवाई भी प्रदान की गयी। उन्होंने कहा नक्सलबाड़ी लायंस क्लब की ओर से आगामी 23 दिसंबर को भी नक्सलबाड़ी थाना परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर चेयरमैन जयंत साहा, नरेंद्र प्रसाद, प्रहलाद कुमार विश्वास, अनिल साहा, श्याम मल जोदार, देवप्रसाद भौमिक, कौशिक आचार्य सहित अन्य मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!