बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
उत्तर बंगाल समेत पूरे राज्य व देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश का असर मंगलवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पर देखने को मिला। मंगलवार बारिश से एयरपोर्ट पर खराब रोशनी की वजह 18 फ्लाइट रद्द रही। जबकि 14 फ्लाइट का ही आवागमन हो सका। बागडोगरा एयरपोर्ट के निदेशक पी सुब्रमणी ने बताया कि बुधवार को बागडोगरा एयरपोर्ट से मंगलवार को कुल 32 फ्लाइट ऑपरेट होने वाली थी, जबकि 14 फ्लाइट ही एयरपोर्ट पर लैंड कर सकी तथा अन्य जगहों के लिए उड़ान भर सकी। उन्होंने बताया कि जो फ्लाइट यहां लैंड की थी, वह फ्लाइट यहां से बिना किसी बाधा के टेक-ऑफ भी की। उन्होंने बताया कि इस दौरान बागडोगरा एयरपोर्ट पर कुल 3784 विमान यात्रियों का आवागमन हुआ। इनमें 1757 यात्री अन्य जगहों से बागडोगरा एयरपोर्ट आए तथा 2027 यात्री अन्य जगहों के लिए यहां से उड़ान भरे।