चन्दन मंडल, सारस न्यूज़, बंगाल।
खोरीबाड़ी : भाजपा नक्सलबाड़ी मंडल की ओर से रविवार को मंडल के सभी बूथ अध्यक्ष को साड़ी, धोती आदि प्रदान किया गया है। इस मौके पर भाजपा नक्सलबाड़ी मंडल के महासचिव टीकाराम दहाल, मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष अशीत मालाकार, सुदीप्त राय सहित अन्य मौजूद थे । इस संबंध में मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष अशीत मालाकार ने बताया कि भाजपा नक्सलबाड़ी मंडल की ओर से मंडल के सभी बूथ अध्यक्ष को साड़ी, धोती आदि सामान प्रदान किया गया है। जिसे सभी बूथ अध्यक्षयों अपने -अपने इलाके में जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण करेंगे।