चन्दन मंडल, सारस न्यूज़, बंगाल।
खोरीबाड़ी : रविवार को खोरीबाड़ी तृणमूल पार्टी कार्यालय में कांग्रेस, सीपीआईएम सहित अन्य दलों के करीब 600 कार्यकर्ता अपने दलों को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया। शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं को तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पापिया घोष व तृणमूल के अन्य नेताओं ने पार्टी का झंडा थमाकर उनलोगों का स्वागत किया। इस संबंध में जिलाध्यक्ष पापिया घोष ने कहा कि खोरीबाड़ी स्थित तृणमूल पार्टी कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न राजनीतिक दलों के 600 परिवारों को तृणमूल कांग्रेस में शामिल किया गया। शामिल होने वाले इन सभी सदस्यों को हाथों में दलीय झंडा थमाकर कर तृणमूल कांग्रेस में स्वागत किया गया । उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार व भाजपा के वरीय नेताओं ने विकास के नाम पर जनता को सिर्फ धोखा दिया है। वहीं मां, माटी, मानुष की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बिना भेदभाव के सभी के लिए काम करती है। इसलिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता राज्य सरकार के कार्यों से प्रेरित होकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।
उन्होंने कहा यह सिलसिला चलता रहेगा। उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव की तरह पंचायत पर भी तृणमूल कांग्रेस का ही पल्ला भारी रहेगा । जबकि आगामी पंचायत सभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गयी है। राजनीतिक पार्टीयों ने पंचायत पर कब्जा करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। लेकिन इन राजनीतिक दलों का मेहनत करना कोई लाभ नहीं होगा। क्योंकि पंचायत पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा होगा। उन्होंने कहा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता अपने पार्टीयों को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं और आज 600 परिवारों ने अन्य पार्टियों को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए। शामिल सदस्यों में बिन्नाबाड़ी अंचल के सीपीआईएम के नेता शशि मोहन बर्मन के साथ 500 परिवार, कांग्रेस के महेश बर्मन के साथ 25 परिवार, ऋषिकेश राय के साथ 20 परिवार, जोगी साह के साथ 50 परिवार शामिल है। इस दिन तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पापिया घोष, एसजेडीए बोर्ड सदस्य काजल घोष, खोरीबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष हिरण्मय राय, तृणमूल कांग्रेस के बिन्नाबाड़ी अंचल अध्यक्ष सागर मालाकार, खोरीबाड़ी तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह , वासुदेव राय , अरिजीत देवनाथ सहित अन्य मौजूद थे।