सारस न्यूज टीम, सिलीगुड़ी।
18 से कम उम्र यानी नाबालिग बच्चों को अल्कोहल या मादक पदार्थ दिया जाना कानून अपराध है। इसके लिए कानून भी बनाया गया है। कानून का उलंघन करने पर कार्रवाई का भी निर्देश है। लेकिन कानून में प्रावधान होने के बावजूद भी सिलीगुड़ी में खुलेआम कैफे, रेस्टोरेंट और बारो में नाबालिगों को मादक पदार्थ और अल्कोहल परोसा जाता है।
किसी को इस कानून के बारे में पता ही नही है। लेकिन अब सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन सिलीगुड़ी को मादक मुक्त बनाने के लिए से ‘नो टू ड्रग्स’ अभियान की शुरुआत पहले ही कर चुकी है। इस अभियान के तहत रविार रात को भक्ति नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से खबर पाकर सेवक रोड स्थित एक नामी मॉल के अंदर स्थित अनावरीन कैफे में सरप्राइस रेट मारी। जहां दो नाबालिगों को हुक्का का सेवन करते हुए पाए गए।
जिसके बाद पुलिस दो नाबालिगों को बरामद करने के साथ ही अनावरीन में काम करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं, पुलिस ने बरामद दो नाबालिगों को अभिभावक को जानकारी देकर उन्हें सौंप दिया। आरोपियों के नाम राज प्रधान (30 वर्ष) अभिषेक लिंबू (28 वर्ष), श्रियांशु सामंतो(25 वर्ष) और प्रदीम राई (24 वर्ष) है। चारों आरोपियों पर भक्ति नगर पुलिस ने कानून का उल्लंघन कर नाबालिगा को मादक पदार्थ देने के आरोप में मामला दर्ज कर सोमवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया।