बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सिलीगुड़ी में धोखाधड़ी का एक के बाद एक अनोखा मामला सामने आ रहा है। पासपोर्ट बनाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठ कर फर्जी दस्तावेज थमाने के आरोप में सिलीगुड़ी थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम सुनील बर्मन बताया गया है। रविवार को आरोपित को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपित को आठ दिनों की रिमांड पर सिलीगुड़ी थाना पुलिस को सौंपा है। जानकारी के मुताबिक पासपोर्ट बना देने के नाम पर आरोपित सुनील ने शहर के एक होटल व्यापारी से मोटी रकम ली और कुछ दिन बाद उन्हें फर्जी दस्तावेज थमा गया व पासपोर्ट कार्यालय जाकर सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करने को कहा। सत्यापन की तिथि व समय भी व्यापारी को बताया। सुनील द्वारा बताई गई तारीख पर समय से व्यापारी शहर से सटे माटीगाड़ा के हिमाचल विहार स्थित पासपोर्ट कार्यालय पहुंचा। वहां व्यापारी के दस्तावेज को फर्जी बताया गया। इसके बाद व्यापारी ने सिलीगुड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई। व्यापारी की शिकायत के आधार पर सिलीगुड़ी थाना पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरु की।
इधर, भनक लगते ही सुनील बर्मन अपने घर कूचबिहार चला गया। मोबाइल नंबर ट्रैकिंग के माध्यम से पुलिस पीछे-पीछे सुनील के घर कूचबिहार पहुंची और उसे गिरफ्तार किया। रविवार सुबह सिलीगुड़ी थाने की टीम आरोपित सुनील को साथ लेकर सिलीगुड़ी पहुंची। इसी दिन उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सुनील की जमानत याचिका खारिज कर मामले की जांच व पूछताछ के लिए आठ दिन की रिमांड पर पुलिस के हवाले किया है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो ठगने में आरोपित सुनील को महारथ हासिल है। आम आदमी की बात तो दूर वह पुलिस, सीआईडी व रेलवे तक को नहीं छोड़ा है। आरोपित ने कूचबिहार के एक सीआईडी के डीएसपी स्तर के अधिकारी को भी अपने जाल में फांस कर लाखों का चूना लगा चुका है। बल्कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट को हैक कर 35 लाख की उगाही कर चुका है। सिलीगुड़ी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।