सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
रामनवमी के मौके पर सिलीगुड़ी में सांप्रदायिक सौहार्द और एकता की मिसाल देखने को मिली है। इलाके के मुस्लिम युवकों को रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हिंदू भाई-बहनों के बीच पानी की बोतल बाटते हुए देखा गया।
मालूम हो कि सिलीगुड़ी शहर में हर साल रामनवमी के अवसर पर एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है। इस साल भी शहर सिलीगुड़ी से शोभायात्रा निकाली गई। रामनवमी के शोभायात्रा में कई किलोमीटर पैदल चलकर आए हिंदू भाई- बहनों के लिए मुस्लिम युवक ने पानी पिलाने की व्यवस्था की। शोभायात्रा में आए लोगों को कुछ स्थानीय मुस्लिम युवकों ने पानी और फलों का जूस पिलाया। इस दिन शहनाज हुसैन, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद सद्दाम, बैराज हुसैन, मोहम्मद चांद और मोहम्मद फ़ैज़ अहमद और कई अन्य मुस्लिम युवाओं ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को लगभग 5000 बोतल पानी और फलों का रस पिलाया। शोभायात्रा में शामिल लोग भी पानी और फलों का रस पाकर खुश हुए। इस दौरान कई लोगों ने मुस्लिम युवाओं के साथ सेल्फी भी ली।