बीरबल महतो, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
नशे में धुत्त डंपर चालक आगे निकलने के चक्कर में जिस वाहन को ओवरटेक कर रहा था, उसी वाहन में डंपर चालक समेत तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। सुनने में थोड़ा अटपटा जरुर है, लेकिन यही वास्तविकता है। मंगलवार की देर शाम यह घटना दार्जिलिंग जिला अंतर्गत सेवक पुलिस चौकी के अधीन एसएनटीझोड़ा के नजदीक हुई है। पहाड़ी इलाके में एक एंबुलेंस को ओवरटेक करने के चक्कर में एक डंपर एक अन्य वाहन के साथ टकरा कर खाई में गिर गया। बाद में चालक समेत डंपर में सवार तीन लोगों को उसी एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचाया गया।जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम कालिम्पोंग की तरफ से एक डंपर सेवक के तरफ आ रहा था। डंपर के आगे-आगे सिलीगुड़ी की एक एंबुलेंस चल रही थी। सेवक स्थित कोरोनेशन ब्रिज से थोड़ा पहले एसएनटी झोड़ा के नजदीक नशे में धुत्त डंपर चालक ने एंबुलेंस से आगे निकलने के लिए ओवरटेक किया। आम तौर पर लोग एंबुलेंस को आगे जाने देते हैं। पहाड़ी इलाके में ओवरटेक के दौरान चालक का नियंत्रण खो गया और विपरीत दिशा से आ रही एक वाहन से टकरा गया। टक्कर होते ही डंपर खाई में गिर गया। पूरी घटना एंबुलेंस चालक के आंखो के सामने घटी। एंबुलेंस चालक और डंपर द्वारा क्षतिग्रस्त हुए वाहन में सवार लोग खाई की ओर दौड़े। फौरन घटना की जानकारी सेवक पुलिस चौकी को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस व मौजूद लोग व वाहनों की सहायता से डंपर में सवार चालक समेत तीन लोगों को बाहर निकाला गया। तीनों बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। घायलों में एक 15 वर्ष का एक नाबालिग बालक भी शामिल है, जो डंपर चालक का बेटा बताया जा रहा है। तीनों घायलों को उसी एंबुलेंस चालक ने सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित एक निजी अस्पताल तक पहुंचाया और भर्ती कराया। उधर, सेवक चौकी की पुलिस ने क्रेन की सहायता से डंपर को खींच कर खाई से बाहर निकाला और चौकी ले गई। इस घटना की वजह से करीब एक घंटे के लिए सेवक-कालिम्पोंग मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी। हांलाकि बाद में पुलिस की मदद से ट्रैफिक को सुचारू कर दिया गया।