सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
मां-बाप पर अपने नवजात बच्चे को 80 हजार रुपए में बेचने का आरोप लगा है। यह घटना न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र के डीएस कॉलोनी इलाके में एक बच्चे के पैदा होते ही पिता ने उसे दलाल के हाथों बिहार में बेच दिया। मामले की जांच करते हुए एनजेपी थाने की विशेष टीम ने पिता और दलाल को हिरासत में लेकर बिहार के लिए रवाना हो गई है। बच्चे को बरामद कर सिलीगुड़ी लाया जायेगा। हालांकि,सिलीगुड़ी पुलिस ने अभी तक इस मामले में कुछ नहीं कहना चाहती है। 23 दिसंबर को सिलीगुड़ी के डीएस कॉलोनी के निवासी एक दंपती को बच्चा हुआ था। गृहिणी ने सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। आरोप है कि उनके पहले से ही दो बच्चे थे। इस लिए वे इस बच्चे को रखना नहीं चाहते थे। इसलिए बच्चे के पिता ने अस्पताल में दलाल से संपर्क किया। कठिन तौर पर बच्चे को बिहार में एक निःसंतान दंपति को 80 हजार रुपए में बेच दिया।महिला के घर लौटने के बाद मामले की जानकारी एनजेपी थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस ने बच्ची के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की और सारी जानकारी हासिल की ।उसके बाद पिता के बयान के आधार पर छापेमारी कर दलाल को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।