Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कटिहार मेयर हत्याकांड का मुख्य आरोपी साकेत शुभम को सिलीगुड़ी से किया गया गिरफ्तार

Aug 2, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, कटिहार।

सिलीगुड़ी :- पड़ोसी राज्य बिहार के कटिहार मेयर हत्याकांड के मुख्य आरोपित को सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया गया है। सूचना के आधार पर बिहार के कटिहार थाना पुलिस ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की सहायता से अभियान चलाकर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित का नाम साकेत शुभम (उम्र 24 वर्ष ) बताया गया है। आरोपित को रविवार बिहार पुलिस ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड की अपील की। अदालत के निर्देशानुसार रविवार की शाम आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर बिहार पुलिस कटिहार के लिए रवाना हो गई।
जानकारी के मुताबिक कटिहार मेयर हत्याकांड के मुख्य आरोपित साकेत शुभम के सिलीगुड़ी में छिपे होने का सुराग हाथ लगते ही बिहार की कटिहार पुलिस ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस से संपर्क साधा। बीते शनिवार की देर रात कटिहार थाना पुलिस के चार सदस्यों की एक टीम सिलीगुड़ी पहुंची। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा के निर्देशानुसार डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी), सिलीगुड़ी थाना और न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस की एक विशेष टीम के साथ बिहार पुलिस ने सिलीगुड़ी नगर निगम के 25 नंबर वार्ड स्थित मिलन पल्ली इलाके में अभियान चलाया एवं मिलन पल्ली इलाके से आरोपित साकेत शुभम को गिरफ्तार किया। शनिवार की रात आरोपित को सिलीगुड़ी थाने में रखा गया। रविवार की सुबह ट्रांजिट रिमांड के लिए आरोपित को बिहार पुलिस ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। सिलीगुड़ी अदालत के सरकारी पक्ष के वकील सुशांत नियोगी ने बताया कि बिहार पुलिस की अपील के मुताबिक अदालत ने आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर सौंपा है। रविवार की शाम बिहार पुलिस आरोपित को लेकर कटिहार के लिए रवाना हो गई।
बताते चलें कि बीते 29 जुलाई को कटिहार के मेयर शिवराज पासवान उर्फ शिवा को मंदिर जाने के दौरान बदमाशों के एक दल ने गोली मारकर हत्या कर दी। कटिहार मेयर हत्याकांड को लेकर बिहार विधानसभा में विपक्षी जन-प्रतिनिधियों ने भारी हंगामा किया। बल्कि कटिहार मेयर हत्याकांड के आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर बिहार विधानसभा को एक दिन के लिए बंद भी रखा गया। इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार के निर्देश पर कटिहार पुलिस ने मेयर हत्याकांड के आरोपितों की तलाश शुरु की। इस हत्याकांड में शामिल एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत कटिहार पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया था। बल्कि हत्याकांड में उपयोग किए गए आग्नेयास्त्र को भी पुलिस ने बरामद किया। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद भी हत्याकांड का मुख्य आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था। इसी क्रम में हत्याकांड के मुख्य आरोपित साकेत शुभम के सिलीगुड़ी के मिलन पल्ली निवासी एक रिश्तेदार के घर छिपे होने का सुराग बिहार पुलिस को मिली। सुराग मिलते ही बीते शनिवार की देररात कटिहार पुलिस ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की एक विशेष टीम के साथ अभियान चलाया और आरोपित को गिरफ्तार किया। कटिहार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित साकेत शुभम ने ही कटिहार के मेयर शिवराज पासवान को गोली मारी थी। इस हत्याकांड का कारण अभी सामने नहीं आया है। हालांकि कटिहार पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी जल्द सुलझाने की पूरी कोशिश कर रही है। बिहार पुलिस की माने तो 24 वर्ष की उम्र में ही आरोपित साकेत शुभम ने कई अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है। बिहार के कटिहार समेत कई जिलों के पुलिस थानों में साकेत शुभम के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं। कटिहार के मेयर शिवराज पासवान की हत्या के कुछ महीने पहले आरोपित साकेत शुभम ने बिहार के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर से दस लाख रुपए की मांग की थी। रुपया देने से इनकार करने पर साकेत शुभम ने उस डॉक्टर को भी जान से मारने के उद्देश्य से कई राउंड फायर किया। लेकिन डॉक्टर बाल-बाल बच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!