सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
खनन माफिया द्वारा पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले करने के मामले में पुलिस ने दो खनन माफिया को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के नाम आशीष बाकला (25) व संजय तिर्की (32) है। आशीष बाकला पथर हरहरिया व संजय तिर्की भरियाडांगी का रहने वाला बताया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। यहां से कोर्ट ने दोनों को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर इसमें शामिल गिरोह को पकड़ने की कोशिश कर रही है।


यहां उल्लेखनीय है कि गुरुवार की रात को अंधेरे में चेंगा नदी में बालू व पत्थरों की तस्करी की जा रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची। आरोप है कि बालू तस्करों को रोकने की कोशिश में खनन माफिया ने पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद शुक्रवार की देर रात पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले करने के आरोप में पुलिस ने उक्त दोनों खनन माफिया को गिरफ्तार किया। पुलिस अब इसमें शामिल गिरोह को पकड़ने की कोशिश कर रही है।